
कोरबा – अवैध वसूली करने वाले थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित
सतपाल सिंह


कोरबा – अवैध वसूली करने वाले थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित..
कोरबा – अवैध वसूली को लेकर थाना प्रभारी समेत प्रधान आरक्षक किए गए निलंबित ,पोड़ी उपरोड़ा जनपद अध्यक्ष शिकायत पर एसपी ने करवाई ,जिले के बांगो थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक के खिलाफ हुई कार्यवाही क्षेत्र में अवैध वसूली को लेकर लगातार जनप्रतिनिधि ने मोर्चा थाना प्रभारी के खिलाफ खोल दिया था लगातार बाइक चेकिंग अब शराब को लेकर किसी ने किसी को प्रताड़ित किया जा रहा था जिसको लेकर जनपद अध्यक्ष द्वारा मंत्री के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक कोरबा को शिकायत की गई थी ,बांगो थाना प्रभारी श्रीमती उषा सिंधिया प्रधान आरक्षक जितेन जायसवाल को पुलिस अधीक्षक शिकायत को देखते हुए पद से निलंबित किया गया है ,लगातार बांगो थाना क्षेत्र में अवैध वसूली व बाइक चेकिंग वह जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर को लेकर शिकायत की जा रही थी जिसे जनप्रतिनिधियों के नाम को धूमिल किया जा रहे थे , शिकायत पत्र कार्यालय को प्राप्त हुई थी। शिकायत पत्र में निरीक्षक उषा सोंधिया, थाना प्रभारी बांगो के द्वारा वाहन चेकिंग व शराब पकड़ने के नाम पर अवैध वसूली किया जाना व जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यव्हार किया जाना उल्लेखित था। शिकायत पत्र की गंभीरता को देखते हुए श्री रविन्द्र कुमार मीना नगर पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल, कोरबा से कराई गई।जांच पर लिये गये कथनों के आधार पर सचिन कुमार मिश्रा से अनुचित तरीके से निरीक्षक उषा सौंधिया, थाना प्रभारी बांगो एवं प्र.आर.03 जितेन्द्र जायसवाल, थाना बांगो, कोरबा द्वारा 10,500/-रू. प्राप्त कर संलिप्तता प्रथम दृष्टिया परिलक्षित होती है, लेख किया गया है।