ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News : 24 घण्टे बाद दो लोगों के शव बरामद, तीन की तलाश जारी, पिकअप के नहर में गिरने से हुआ था हादसा

Korba News : कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत मड़वारानी जर्वे के पास नहर में पिकअप गिरने के 24 घण्टे बाद अब तक दो लोगो का शव हुआ बराम हो चुका है वही तीन की तलाश जारी अब भी जारी है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम अब भी रेस्कयू कार्य जारी रखी हुई है। घटना के बाद कल लगातार रेस्क्यू किया जा रहा था जहां कल देर शाम 5:00 बजे लगभग सात वर्षीय तान्या उर्फ खुशी साहू का शव हुआ बरामद कल शाम 50 वर्षीय इतवारी बाई कमर का घटना स्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर शव बरामद किया गया था। वहीं देर रात तक रेस्कयू करने के बाद टीम वापस कोरबा लौट आई और सोमवार की सुबह फिर से घटना स्थल से आगे नहर किनारे नगरदा के पास  रेस्क्यू किया जा रहा था जहां कुछ घंटे बाद 7 वर्षीय तान्या उर्फ खुशी साहू का शव बरामद किया गया। जहां इस घटना के बाद परिजन सुबह से ही मौके पर मौजूद थे और सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। सोमवार की सुबह से नहर किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है वही बांकी तीन लोगों की तलाश अब भी जारी है।

नंबर प्लेट पर छेड़छाड़ करने वाले वाहन चालकों की यातायात विभाग की कड़ी नजर

बताया जा रहा है कि पिकअप पर लगभग 20 से 25 लोग सवार थे और रविवार की सुबह सक्ती जिले के ग्राम रेडा से कोरबा छठी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे इस दौरान नहर किनारे तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया और इस घटना के बाद हड़कप मच  गया। नहर में बह गए बांकी लोग तैर कर बाहर निकल आए वहीं पांच लोग लापता हो गए थे जिनमें से दो कम बरामद कर लिया गया है बाकी की तलाश जारी है।

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रही बस एमपी में पलटीः घायल यात्री अस्पताल में भर्ती, ये रही हादसे की वजह

घटना के बाद कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी कल से ही घटना स्थल पर मौजूद है जहां उन्होंने आज सुबह कोरबा सीएसपी भूषण एक्का का के साथ डटे हुए हैं और उनके मार्गदर्शन में रेस्कयू कार्य जारी है। वही संबंधित सिंचाई विभाग को नहर में पानी कम करने का आदेश दे दिया गया है इसके बाद से पानी कम हो गया है। वहीं कोरबा जिले के अलावा पड़ोसी जिला शक्ति और जांजगीर-चांपा पुलिस को भी दी सूचना दी गई है जहा नहर किनारे  तलाश जारी है।

Related Articles