
Korba News : 24 घण्टे बाद दो लोगों के शव बरामद, तीन की तलाश जारी, पिकअप के नहर में गिरने से हुआ था हादसा
Korba News : कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत मड़वारानी जर्वे के पास नहर में पिकअप गिरने के 24 घण्टे बाद अब तक दो लोगो का शव हुआ बराम हो चुका है वही तीन की तलाश जारी अब भी जारी है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम अब भी रेस्कयू कार्य जारी रखी हुई है। घटना के बाद कल लगातार रेस्क्यू किया जा रहा था जहां कल देर शाम 5:00 बजे लगभग सात वर्षीय तान्या उर्फ खुशी साहू का शव हुआ बरामद कल शाम 50 वर्षीय इतवारी बाई कमर का घटना स्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर शव बरामद किया गया था। वहीं देर रात तक रेस्कयू करने के बाद टीम वापस कोरबा लौट आई और सोमवार की सुबह फिर से घटना स्थल से आगे नहर किनारे नगरदा के पास रेस्क्यू किया जा रहा था जहां कुछ घंटे बाद 7 वर्षीय तान्या उर्फ खुशी साहू का शव बरामद किया गया। जहां इस घटना के बाद परिजन सुबह से ही मौके पर मौजूद थे और सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। सोमवार की सुबह से नहर किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है वही बांकी तीन लोगों की तलाश अब भी जारी है।