Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

Janjgir-Champa : 15 लाख ठगने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने देता था झांसा

जांजगीर-चांपा : हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रशांत उर्फ पप्पू उर्फ प्रसन्न कुमार डहरिया लोगों को लिपिक और भृत्य जैसे पदों पर नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे बड़ी रकम ऐंठ रहा था।

अवंतिका नेशनल प्रिंसिपल अवार्ड 2025 से नवाजे गए डॉ. संजय गुप्ता

थाना शिवरीनारायण में भरत लाल साहू निवासी तुस्मा सहित अन्य पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उनसे कुल 15 लाख रुपए नौकरी लगाने के नाम पर वसूले हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 7 मार्च 2025 को आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Crime News : 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश और फिर हत्या, पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना शिवरीनारायण के प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles