
Chhattisgarh
उत्कल समाज बस्तर संभाग का चुनाव मतदान संपन्न,मतदान को लेकर रहा खासा उत्साह.
समाज गठन के पश्चात पहली बार मतदान प्रक्रिया के माध्यम से पदाधिकारी चुने जायेंगे

जगदलपुर । उत्कल समाज बस्तर संभाग का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न । लंबे अंतराल के बाद हो रहे चुनाव को लेकर समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया । महिलाओं ने बढ़चढ़ मतदान किया ।इससे पूर्व सर्वसम्मति से पदाधिकारी का चुनाव किया जाता रहा है । पहली बार मतदान पद्धति से चुनाव किया जा रहा है ।
चुनाव दो पैनलों के बैनर तले एवं उपाध्यक्ष पद पर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर प्रत्याशी मैदान मे हैं। उत्कल एकता पैनल “उगता सूरज “एवं सामाजिक विकास पैनल “घड़ी छाप “के चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर चुनाव को समाज के मध्य रोचक बनाया है ।
दोनों ही पैनल में उम्मीदवार योग्य शिक्षित और बेहतर है । अब समाज के सदस्यों को परिणाम का इंतजार है ।अध्यक्ष पद के लिए राजेश दास एवं शशिकांत आचार्य है ।वहीं सचिव पद के लिए सुमित महापात्र एवं सोमेश मिश्रा के बीच मुकाबला है । बाकी अन्य पदों के लिए दो उपाध्यक्ष कार्यालय सचिव सांस्कृतिक संगठन सचिव सहित कुल सात पर्दों पर चुनाव किए गए ।
प्रत्याशियों का डोर टू डोर सघन जनसंपर्क रहा है । । दोनों ही पैनल ने अपने-अपने घोषणा पत्र तैयार किए हैं ।समाज के मतदाताओं का रुझान किस पैनल की ओर होगा । यह तो परिणाम से निर्णायक होगा, लेकिन दोनों ही पैनल के प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के हर संभव प्रयास किये गये । चुनाव अधिकारी दीनबंधु रथ ने बताया दोपहर 3 बजे तक लगभग 550 लोगों ने विधिवत रूप से मतदान किया है ,श्री रथ ने बताया कि शाम 4:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित रहा । 630 लोगों ने अपने मत का उपयोग किया था । अंतिम मतपत्र एवं डाक मतपत्रों सहित 658 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । उन्होंने बताया मतदाताओं की कुला संख्या 880 है। परिणाम रात 8 बजे तक घोषित किए जाएंगे ।

*प्रत्याशियों का परिचय*

उगता सूरज पैनल से अध्यक्ष के पद पर राजेश दास हरिभूमि समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार है, और समाज के कार्यों के प्रति उनकी सजगता हमेशा रहती,समाज के हर छोटे बड़े कार्यो में अपनी सहभागिता देते रहे हैं ।
वहीं अध्यक्ष पद के दूसरे पैनल घड़ी छाप से शशिकांत आचार्य है । वर्तमान एनएमडीसी से सेवानिवृत्ति हुए है । सरल व्यक्तित्व के धनी मिलनसार अपनी जीत के प्रति वे भी आश्वस्त है ।
एकमात्र महिला उम्मीदवार मालती आचार्य भी उपाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है । उन्हें भी समाज के सदस्यों का भरपूर समर्थन रहा है ।
वहीं चुनाव अधिकारियों द्वारा वरिष्ठजनों के आवेदन पर उनके घर जाकर मतदान स्वीकार किए गए ।