
वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करने डड़ई पहुंचे प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज के पदाधिकारी
जिला रिपोर्टर सक्ती - उदय मधुकर
सक्ती । प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला के जिला प्रवक्ता उदय मधुकर व जिला मीडिया प्रभारी योम प्रकाश लहरे शुक्रवार,11 अप्रैल को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम डड़ई पहुंचे। इस संबंध में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी के जिला प्रवक्ता उदय मधुकर ने बताया कि डड़ई में समाज सेवी झंगलु राम लहरे के घर उनके सुपुत्र नरेन्द्र व पुत्र वधु शालिनी को आशीर्वाद प्रदान करने पहुंचे हुए हैं। श्री मधुकर ने कहा आज समाज में लोगों की सोच में बदलाव आया है। लोग जीवन में बेहतर करने की सोच विकसित कर रहे हैं। इसके लिए समाज में लोग मेहनत व संघर्ष भी कर रहे हैं। इस मौके पर साथ श्रमे पहुंचे योम प्रकाश लहरे, मुरलीधर लहरे, अंकलेश्वर,रामकुमार, दौलतराम , विजेन्द्र राठौर ,अभिजीत तथा दीपक कुमार ने भी वर-वधू को अपनी शुभकामनाएं दी। विदित हो कि डड़ई निवासी झंगलु राम लहरे एक एसईसीएल कर्मचारी हैं जो कि कुसमुंडा कोरबा में पदस्थ हैं। जो कि सदैव समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाते हैं।