Chhattisgarhछत्तीसगढ

कांग्रेस की न्याय यात्रा पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उठाया सवाल, कहा- यह पीड़ित परिवार को शर्मिंदा करने जैसा है…

रायपुर : दुर्ग में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर न्याय यात्रा के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह पीड़ित परिवार को शर्मिंदा करने जैसा है. कांग्रेस क्या करना चाह रही है, यह हमारी समझ से बाहर है.

Gautam Gambhir कल रायपुर में, CricFest 2025 के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल

बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस ने 18 से 21 अप्रैल को दुर्ग से रायपुर तक न्याय यात्रा निकालने और 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

छत्तीसगढ़ को 5 नए IPS अफसर मिले, बैच 2023 को कैडर आवंटित

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना को लेकर कहा था कि नवरात्रि के समय जब पूरे देश में कन्याभोजन हो रहा था. तब छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक मासूम बच्ची के साथ अनाचार हो गया, उसकी हत्या हो गयी. राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद बेटियां, बहनें, मातायें सुरक्षित नही है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को कानून की चिंता नही है, रोज हत्याएं, लूट, बलात्कार हो रहे है.

Related Articles