रामनवमी पर रामनाम और श्रीराम जयघोष से शहर हुआ राममय, सनातन संगम का अद्भुत नजारा. निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
पूरे बस्तर ज़िले से लोग भक्तिमय रैली में स्वयंमेव शामिल


।जगदलपुर । रामनवमी पर पूरा बस्तर राम की भक्ति में सराबोर होता हुआ, खासकर जिला मुख्यालय जगदलपुर शहर में सुबह .से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा,जगह-जगह भंडारे एवं अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया,
देर शाम विशाल भव्य शोभा यात्रा रैली शहर मे निकाली गई ,
महिलाएं पुरुष बच्चे सभी पीले एवं गेरुवा भगवा वस्त्र धारण कर रैली में शामिल हुए ।राम की भक्ति गीतों के साथ झूमते नाचते गाते लोगों का हुजुम देखते ही बनता रहा । रैली का स्वागत विभिन्न सामाजिक संगठनों राजनीतिक दलों द्वारा किया गया इस दौरान शीतल पेय का भी आयोजन किया गया था।

विदित हो कि चार दिन पूर्व से ही चौक चौराहों पर अनेक समाजों एवं विभिन्न संगठनो द्वारा श्रीराम के मूर्ति स्थापित कर भक्ति एवं जस गीत एवं श्रीराम के गीतों पर आर्केस्ट्रा आयोजित की गई । विशेष तौर पर दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण के समक्ष लगातार धार्मिक प्रोग्राम होते रहे ।
प्रदेश अध्यक्ष विधायक किरण सिंह देव के निवास पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया था एवं शहर के विभिन्न भागों में विभिन्न मंदिरों एवं सार्वजनिक जगहों पर सुंदरकांड एवं अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था ।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पूरे नवरात्र एवं ईद के दौरान सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही ,पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक कर विभिन्न समाज प्रमुख को त्योहारों के दरमियान आपसी भाईचारा एवं शांति सौहार्द के साथ पर्व मानने की अपील की गई थी । साथ ही सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर भ्रामक प्रचार ना करने लोगों को सख्त हिदायत दी गई थी ।
विगत कुछ वर्षों से चैत्र नवरात्र भी शारदीय नवरात्र की तरह भव्यता के साथ मनाया जाने लगा
शारदीय नवरात्र में बस्तर दशहरा पर्व आयोजन का विषय विश्वव्यापी है ,, परंतु अब चैत्र नवरात्र भी उसी तर्ज पर मनाए जाने लगी है । लोगों द्वारा अपने धार्मिक त्योहारों को हर वर्ष अब नए उत्साह और जोश के साथ
मनाए जाने का एक सिलसिला लगातार चल पड़ा है ।