
ग्राम टेकर में चल रहा था आईपीएल क्रिकेट आनलाईन सट्टा सीपत पुलिस की रेड एक आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
बिलासपुर,सीपत-थाना सीपत द्वारा दिनांक 04.04.2025 को मुखबिर सूचना पर टीम बनाकर तत्काल ग्राम टेकर माता चौरा के पास जाकर रेड कार्यवाही किया रेड कार्यवाही में आरोपी अश्वनी वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम टेकर थाना सीपत जिला बिलासपुर जो मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट लखनउ वर्सेस मुम्बई में टीम के हार जीत पर पैसे का दाव लगाकर आनलाईन सट्टा जुआ खेल रहे थे आरोपी से दो नग मोबाईल फोन, एक कापी सट्टा पट्टी लिखा, एक डाट पेन, नगदी रकम 1750 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध 7(1) छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधि0 के तहत अपराध पंजी बद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है जहां से जेल दाखिल किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि सहेत्तर कुर्रे, आरक्षक प्रकाश जगत, राजेंद्र साहू, रामचंद्र उईके, लक्ष्मण चंद्रा एवं म आर प्रियंका मिश्रा का सराहनीय योगदान है।
जप्ती मशरूका
1. दो नग मोबाईल फोन
2. एक कापी सट्टा पट्टी लेन देन 2 लाख 47 हजार छः सौ रूपये लिखा हुआ
3. करीबन चार लाख का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन स्क्रीन शॉट
4. नगदी रकम 1750 रूपये