Chhattisgarh

बिल्हा पुलिस ने चोरी के आरोपि को पकड़ा

बिलासपुर,थाना बिल्हा-प्रार्थी रूपेश शर्मा निवासी बिल्हा द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द घर के आलमारी मे रखे लैपटाॅप व नक दी रकम चोरी करने के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर घटना के हालात से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (/शहर ग्रामीण) क्रमशः श्री राजेंद्र जायसवाल व श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया चकरभाठा सुश्री अनिता प्रभा मिंज से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 05.04.2025 को फारेन्सिक टीम से प्राप्त सहयोग के आधार पर संदेही आनंद राठौर को थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर अपने नाबलिग साथयों के साथ मिलकर प्रार्थी के घर मे चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशादेही पर विधि से संघर्षरत् बालको को पूछताछ कर घटना मे प्रयुक्त पेचकस, प्लास, छिनी, पाईप व घटनास्थल के पास से लैपटाप, नक़दी 3500 रूपये व आरोपी से नक़ दी 14400 रूपये जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles