ChhattisgarhKorbaSECL

कोरबा एसईसीएल खदान में झड़प, एक की मौत

सतपाल सिंह

कोरबा एसईसीएल खदान में झड़प, एक की मौत

 

कोरबा – जिले के एसईसीएल खदान अंतर्गत सराई पाली बुडबूड खदान में हुई दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार कोयला लोडिंग को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक जिसका नाम रोहित जायसवाल उम्र लगभग ३५ बताया जा रहा है जिसकी हो गई है। बताया जा रहा है की यह वर्चस्व की लड़ाई शुरुवात से जारी है जिस वजह से यह घटनाक्रम हो रही है। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।