
CG NEWS: शराब दुकान में दिखी महिलाएं, जिला और पुलिस प्रशासन में मच गया हडकंप
जशपुर : पत्थलगांव में शराबियों की अश्लील हरकतों से परेशान होकर आज महिलाओं ने शराब दुकान के सामने दो घंटे तक बैठकर धरना-प्रदर्शन किया। बाद में शराब दुकान को अन्यत्र हटाने के लिए SDOP का आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। बता दें कि, पत्थलगांव जनपद की इकलौती प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत कुमेकेला की महिलाएं लम्बे समय से शराबियों की अश्लील हरकतों को लेकर काफी परेशान हैं।
यहां स्कूली बच्चों को भी प्रतिदिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के पार्षद जनार्दन कुमार का कहना है कि, इस शराब दुकान को अन्यत्र हटाने के लिए लम्बे समय से उच्च अधिकारियों के समक्ष मांग की जा रही है। लेकिन स्कूली बच्चों और महिलाओं की मुश्किलें यथावत बनी हुई है।
भिलाई इस्पात संयंत्र में लगी आग, कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी
आज भी पत्थलगांव SDOP धुर्वेश जायसवाल ने धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन दो घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा। बाद में पुलिस अधिकारी ने शराबियों की उदंडता रोकने तथा शराब दुकान को जल्द ही अन्यत्र हटाने का लिखित आश्वासन पर महिलाओं ने अपना आन्दोलन समाप्त किया।