Chhattisgarh

कोण्डागांव में ट्रैफिक पुलिस आरक्षक की संदेहास्पद आत्महत्या

*कोण्डागांव में ट्रैफिक पुलिस आरक्षक की संदेहास्पद आत्महत्या*

कोण्डागांव: जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ट्रैफिक पुलिस में तैनात आरक्षक विकास पाण्डेय ने संदेहास्पद परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। आरक्षक का शव उनके सरकारी आवास बीओ आफिस के बाजु में पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता मिला। विशेष बात यह है कि उन्होंने आत्महत्या के लिए अपने ही पहने हुए शर्ट का उपयोग किया, जबकि उनकी शर्ट और बनियान पूरी तरह से खून से सनी हुई पाई गई, जिससे मामला और भी संदेहास्पद लग रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरक्षक के शरीर पर चोट के कोई अन्य निशान हैं या नहीं और उनकी मौत आत्महत्या है या किसी अन्य साजिश का परिणाम।

प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मामला और उलझता नजर आ रहा है। फिलहाल, पुलिस आरक्षक के परिजनों, सहयोगियों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग भी इस आत्महत्या को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Related Articles