नक्सलियों को असलहा की सप्लाई करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, IED और स्पाईक लगाने का करते थे काम

सुकमा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को असलहा समेत रसद की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसे पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली सप्लायर मुचाकी सुरेश तेलंगाना स्टेट कमेटी और PLGA बटालियन नंबर 01 के नक्सलियों के लिये रसद व दैनिक उपयोगी सामाग्रियों को पहुंचाता था. गिरफ्तार नक्सली सुरक्षा बलों के गतिविधियों पर रेकी कर नक्सलियों को सूचना देता था. पकड़े गए नक्सली सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्गों पर आईईडी, स्पाईक लगाने, मार्गों को खोदकर अवरुद्ध करना आदि घटनाओं में शामिल रहे हैं.
होली के रंग में रंगा हिड़मा का गांव पूवर्ती
छत्तीसगढ़ का सबसे खतरनाक इलाका, घोर नक्सल प्रभावित गढ़ और खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव पूवर्ती अब शांति ख़ुशहाली की ओर बढ़ रहा है. आज सुरक्षाबलों में एक ख़ुशी उमंग देखने को मिली है. कभी नक्सलियों के साए में रहने वाला पूवर्ती, केरलापेंदा, चिंतलनार और तुमलपाड़ गांव में सीआरपीएफ कैंप से जो तस्वीरें आई हैं,वो बेहद ख़ास हैं. साल भर पहले इन इलाकों में सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया. पहली बार जवानों ने मिलकर होली का जश्न मनाया है.