Chhattisgarh : गर्लफ्रेंड संग रहने की जिद पर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, बोला- ‘जब तक मेरी बसंती

Raipur : प्यार, इश्क और मोहब्बत ऐसा प्रेम रोग है, जिसमें पड़कर प्रेमी कुछ भी करने को तैयार रहता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में। यहां के मैनपुर में एक युवक अपनी प्रेमिका ‘बसंती’ के साथ रहने की जिद करते हुए मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। सूचना पर आसपास खलबली मच गई। लोग मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। भीड़ में से ही किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओपी और थाना प्रभारी ने युवक को समझाइश दी।
मैनपुर थाना प्रभारी शिव हुड़ा ने इस मामले की पुष्टि की है। दूसरी ओर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि असली वजह क्या है? क्या वाकई यही मामला है या युवक मानसिक रूप से सही नहीं है।
हरिलीला ट्रस्ट ने सबरियाडेरा के बच्चों में बांटा रंग गुलाल, होली के रंग में डूबे नन्हे-मुन्ने”
मोबाइल टॉवर पर चढ़े युवक ने बालीवुड फिल्म ‘शोले’ की तरह वीरू की तर्ज पर अपनी प्रेमिका ‘बसंती’ जब तक नहीं मिलेगी, वह नीचे नहीं उतरने की जिद पर अड़ा रहा। आरोपी युवक का नाम रोहन कश्यप है। वह देर रात मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मौक पर अपनी बंसती को बुलाने की बात करता रहा। इस पर पुलिस उसे मनाते हुए नीच उतर जाने की बात कही, लेकन वह अपनी ही जिद पर अड़े रहा। आखिरकार, घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।