Chhattisgarh
जिला पत्रकार संघ सदस्यों ने जमकर खेली होली,
बस्तर जिला पत्रकार संघ कार्यालय प्रांगण में रखा गया होली मिलन कार्यक्रम

जगदलपुर । जिला पत्रकार संघ भवन में पत्रकार संघ के सदस्यों का होली मिलन कार्यक्रम रखा गया था । जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु शामिल हुए सभी ने एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी ,*खास बात कार्यक्रम ये रही* , पूरी तरह नेचुरल हर्बल गुलाल से सुखी होली खेली गई ।
इस दौरान संगीत मे जमकर पत्रकारों ने डांस किया ।डांस धिरकन के खास आकर्षण का केन्द्र रहे युवा पत्रकार रविराज पटनायक जो अपने विभिन्न चमत्कृत अदाओं से उपस्थित पत्रकारों का मनोरंजन करते रहे । वहीं वरिष्ठ पत्रकार अनिल सामंत ने भी अपनी अदाओं से शमां बांधा । पूरे कार्यक्रम का सभी पत्रकार ने भरपूर आनंद लिया । पत्रकारों ने ऐसे आयोजन हमेशा कीए जाने की बात कही ।