
शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में कक्षा पांचवी के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह संस्था के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए एक मजेदार और भावपूर्ण अनुभव रहा। समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी ग्राम सोनपुरी के ग्राम विकास जागरूक समिति के युवाओं ने ली। उन्होंने अपने कार्यक्रम में कक्षा पांचवीं के छात्रों उपहार स्वरुप गुलदस्ता, शाला परिवार का समूह फोटोग्राफ, पेन एवं कंपास बॉक्स दिए।
स्कूल के प्रधानपाठक ने कहा कि “यह एक बहुत ही विशेष दिन है। जब हम अपने प्रिय छात्रों को विसाई देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हैं। समिति के सदस्यों ने छात्रों के लिए अपने आशीर्वाद रूपी वचनो में कहा कि प्राथमिक कक्षा तक का सफर तय कर उन्होंने एक अध्याय पूरा किया है, यह एक बहुत ही गर्व का पल है और हमें आपके उज्जवल भविष्य की आशा है।
इसके बाद होली उत्सव का आयोजन किया गया। होलिका उत्सव शाला परिवार के छात्र छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और समिति के सदस्यों के लिए मजेदार और रंगीन अनुभव रहा। उत्सव में रंग गुलाल, संगीत, नृत्य हुए। छात्र होली मनाने के लिए रंगीन वस्त्रों में तैयार होकर सुबह से ही उत्साहित थे।
कार्यक्रम के अंत में समिति द्वारा न्योता भोजन कराया गया। बच्चों ने स्वादिष्ट चावल, दाल, सब्जी, खीर, पूड़ी और टमाटर की चटनी का आनंद लिया। आज के कार्यक्रम में प्रधानपाठक अरुण कुमार साहू, शिक्षक अनिल कुमार कैवर्त, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता रमला यादव, आरएचओ सीएचओ हर्ष प्रभा कँवर, सफाईकर्मी गोपाल यादव, कौशिल्या बाई, अघन बाई, गेंद है, महेंद्र सिंह, संतराम पटेल, फिरत राम पटेल, ग्राम विकास जागरूक समिति के सदस्य संतोष पटेल, रामनाथ पटेल, ब्रजेश पटेल, बंधन पटेल, राजेश पटेल, ओंकार यादव एवं पूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।