Chhattisgarhछत्तीसगढ
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel पर फिर शिकंजा कसने की तैयारी, CBI ने फाइल किया रिवीजन

Raipur News : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बरी करने के आदेश को सीबीआई ने चुनौती देते हुए रिविजन केस लगाया है। रायपुर के सीबीआई की विशेष कोर्ट ने भूपेश को इस आधार पर बरी करने का आदेश दिया था कि उनके खिलाफ केस चलाने का कोई आधार नहीं है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने जिला जज की कोर्ट में रिवीजन केस फाइल किया है। जिसकी सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।
IPS ने कार में डीजल डाला, रायपुर IG अमरेश मिश्रा ने किया पुलिस पेट्रोल पंप का शुभारंभ
बता दें कि सात साल बाद बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड की सुनवाई शुरू करने वाली सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल को पूरी तरह बरी कर दिया था।
अदालत ने इस मामले में सीबीआई और बचाव पक्ष को सुनने के बाद कहा था कि भूपेश बघेल के खिलाफ सेक्स सीडी मामले में मुकदमा चलाने का कोई ठोस आधार नहीं है। अदालत ने भूपेश बघेल के खिलाफ दर्ज सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।