एक ओर डामर के ऊपर चढ़ा डामर, दूसरी ओर गढ्ढों से लोगों की टूट रही कमर…. कोरबा कुसमुंडा मार्ग का यह पेच भी सुधर जाता तो मिल जाती बड़ी राहत….

कोरबा कुसमुंडा मार्ग का यह पेच भी सुधर जाता तो मिल जाती बड़ी राहत….
निश्चित रूप से कोरबा कुसमुंडा मार्ग में सरकार बदलने के बाद बचे हुए पेंच में कार्य दिखने लगा है,बीते दिन जहां बरमपुर मोड और कनवेरी मार्ग के पास डामरीकरण का कार्य हुआ है लोगों को काफी राहत मिली है। इसी कड़ी में इमली छापर चौक से कुचेना मोड तक की सड़क जो अब तक अधूरी है यहां पर गड्ढों की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर इस लगभग 1 किलोमीटर के पेंच को अस्थाई रूप से डामरीकरण कर दिया जाता है तो लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। कुछ लोगों का तो कहना भी है कि प्रेम नगर सुराकछार में डामर के ऊपर डामर चढ़ गया और यहां इमली छापर से कुचेना मोड तक चलने में हमारी कमर टूट जा रही है। वर्तमान भाजपा सरकार मंत्री विधायक और जनप्रतिनिधियों से आम लोग अब यही गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द इस मार्ग को कम से कम अस्थाई रूप से डामरीकरण कर दिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।