CG News : साउथ मूवी की शूटिंग जगदलपुर में, महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा पहुंचे

जगदलपुर : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचीं। यहां एयरपोर्ट में कुछ घंटे बिताने के बाद वे यहां से सीधे ओडिशा के कोरापुट के लिए निकल गईं। बताया जा रहा है कि वहां किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है। इससे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर महेश बाबू भी जगदलपुर आए थे।
CG Assembly Budget Session LIVE : 11वें दिन की कार्यवाही शुरू, आज भी मचेगा हंगामा…
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने क्रू मेंबर के साथ हैदराबाद से प्राइवेट विमान से जगदलपुर पहुंची थी। यहां से सड़क मार्ग के जरिए वे सीधे पड़ोसी राज्य ओडिशा गईं। ओडिशा के कोरापुट में जिस जगह फिल्म की शूटिंग चल रही है, वहां आस-पास कहीं भी एयरपोर्ट नहीं है।
BREAKING NEWS गैंगस्टर अमन साव का हुआ एनकाउंटर, रायपुर से झारखंड ले जाते वक्त पुलिस ने किया ढेर
उस लोकेशन से सबसे नजदीक छत्तीसगढ़ का जगदलपुर ही है। ऐसी चर्चा है कि कोरापुट के पास देवमाली हिल्स में साउथ मूवी की शूटिंग चल रही है। जिसमें महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं। हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।