
लापता मानसिक रूप से कमजोर बालक को डायल 112 ने पहुंचाया कोरबा खुला आश्रम
कोरबा – जिले के कटघोरा थाना के जटगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटगा में लापता बालक की सूचना पर बांगो डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा कि एक मानसिक रूप से विछिप्त बालक जिसका नाम संतोष पिता लल्लु राम उम्र 14 को एक राहगीर कल्याण सिंह के द्वारा रास्ते में घूमते हुए मिलने पर संबंधित चौकी-जटगा लेकर आया गया जो अपना पता ठीक से नहीं बता पा रहा था डायल 112 टीम एवं चौकी प्रभारी जटगा के द्वारा आसपास के ग्रामीण जनों से संपर्क कर लापता बच्चे के बारे में पूछताछ की गई लेकिन किसी भी प्रकार की सहायता नहीं हो पाई। डायल 112 में तैनात आरक्षक 618- रामसिंह श्याम, चालक – नीरज पाण्डेय द्वारा आला अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराकर उक्त मानसिक रूप से विछिप्त बालक को जिला मुख्यालय कोरबा के खुला आश्रम (बालक) में लाकर छोड़ा गया।