पत्नी को मोटरसायकल में बैठाकर रायपुर ले जाते समय सड़क हादसा, पति की मौत

महासमुंद : अपनी पत्नी को मोटरसायकल में बैठाकर रायपुर ले जाते समय महासमुंद थाना अंतर्गत ग्राम बिरकोनी में NH53 चंडी मंदिर के पास सड़क हादसे में मोटरसायकल चालक की मौत हुई थी, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार बालाराम साहू पिता मोहन साहू उम्र 40 वर्ष, ग्राम लखनपुर, थाना पटेवा निवासी 30 जनवरी 2025 को अपने मोटर सायकल सुपर स्पेलेण्डर क्रमांक सी.जी. 04 एम डी 7805 से अपनी पत्नी चित्ररेखा साहू के साथ अपने गांव लखनपुर झलप से रायपुर जा रहा था।
इस दौरान एन.एच. 53 ग्राम बिरकोनी चण्डी मंदिर के गेट के आगे विपरीत दिशा से आ रहा मोटर सायकल सी.जी. 04 पी एस 4922 का चालक कौशल यादव लापरवाही पूर्वक अपनी मोटरसायकल चलाकर सामने से बालाराम को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया.
एक्सीडेंट से आई चोट के कारण बालाराम साहू का मौत हो गया तथा उनकी पत्नी चित्ररेखा साहू को चोंट लगी. मामले में पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल सी.जी. 04 पी एस 4922 के चालक कौशल यादव का कृत्य अपराध धारा 281,125 (ए), 106 (1) बी.एन.एस. का घटित करना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध किया।