
मालखरौदा जनपद पंचायत के अध्यक्ष बने कवि वर्मा
जनपद पंचायत मालखरौदा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे - कवि शरण वर्मा
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के सम्पन्न होने के पश्चात 4 मार्च, मंगलवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा के कवि शरण वर्मा मालखरौदा जनपद पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इस चुनाव में कविशरण वर्मा को 17 वोट मिले वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 7 वोट ही प्राप्त हुए। इस तरह कविशरण वर्मा विजयी रहे।
इधर मालखरौदा जनपद पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात कवि शरण वर्मा ने कहा कि सर्वप्रथम मैं अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुलोनी, सुखरीपाली, पिकरीपार, डोंगाडेरा सहित सभी ग्रामों की देवतुल्य जनता जनार्दन को धन्यवाद देना चाहूंगा। जिन्होंने मुझे अपना अमूल्य मत देकर विजयी बनाया है। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कवि वर्मा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने मुझे पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया। सरपंच के रूप में जनता ने मेरे लंबे समय का कार्यकाल देखा है। मैने सरपंच के रूप में लंबे समय तक जनता की सेवा की है।
अब मुझे क्षेत्र में जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हमारी कोशिश मालखरौदा क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित करने की रहेगी। इधर जनपद पंचायत अध्यक्ष बनने के पश्चात अब लोग उन्हें बड़ी संख्या में बधाई देने पहुंच रहे हैं। आज सुबह उनके आमनदुला स्थित निवास पर उन्हें बधाई देने पूर्व जनपद सदस्य प्रमोद गबेल, घनश्याम भारद्वाज भाजपा मंडल अध्यक्ष छपोरा,देव कुमार साहू महामंत्री पिछड़ा वर्ग, विष्णु जायसवाल बूथ अध्यक्ष, लकेश्वर साहू तथा निशांत गबेल पहुंचे हुए थे।