
नई दिल्ली : कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के सोना तस्करी के मामले की जांच जारी है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिले गोल्ड के अलावा उनके घर से भी भारी मात्रा में सोना और कैश बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि वह 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं। साथ ही इसके जरिए वह लाखों रुपये कमाती थीं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
रिपोर्ट में DRI यानी राजस्व खुफिया निदेशालय के हवाले से बताया गया है कि 33 साल की राव काफी समय से एजेंसी के रडार पर थीं। सोमवार को एक टिप के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। DRI के अधिकारियों का कहना है कि वह 15 दिनों में 4 बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जिसके चलते उनपर संदेह हुआ था।
Bharatmala Project में 324 करोड़ के मुआवजा घोटाले में कोरबा डिप्टी कलेक्टर Shashikant सस्पेंड
कितने रुपये कमाती थीं रान्या राव
खबर है कि हर बार बेंगलुरु लौटते समय राव को भारी मात्रा में सोना पहने हुए देखा जाता था। कथित तौर पर उन्होंने बीते साल 30 बार दुबई की यात्रा की थी और हर बार कई किलो सोना वापस लेकर लौटीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राव कथित तौर पर हर ट्रिप से 12 से 13 लाख रुपये कमाती थीं। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि राव को हर 1 किलो सोना तस्करी करने पर 1 लाख रुपये मिलते थे।
कैसे करती थीं तस्करी
अधिकारियों को उनके पास 14.2 किलोग्राम सोना मिला है, जिसका कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों को उनके कपड़ों में सोना छिपा हुआ मिला था। वह बार-बार अपने पति जतिन हुक्केरी के साथ अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के चलते एजेंसी की रडार पर आ गई थीं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राव कथित तौर पर सोना जांघ, कमर समेत शरीर के कई हिस्सों पर चिपकाकर लाती थीं।
CG – सीने और हाथ-पैर में दर्द उठने से हो रही मौत, अज्ञात बीमारी से गांव में मातम
इसके अलावा वह सोना अपने कपड़ों में छिपा लेती थीं। कथित तौर पर वह कई बार पुलिस एस्कॉर्ट की मदद से एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैक से बचीं। सोमवार को भी उन्होंने एक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ इसी तरह की कोशिश की थी। हालांकि, तब DRI ने उन्हें सोने के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें नागवारा स्थित DRI कार्यालय ले जाया गया और पूछताछ की गई।