CG : दाढ़ी बढ़ाकर पुलिस को चकमा दे रहा था चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर, अब गिरफ्तार

जशपुर : विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को काफी मशक्कत के बाद इंदौर मध्यप्रदेश से आज जशपुर लाया गया। छत्तीसगढ़ के 8 जिले से 54 करोड़ रुपए का ठगी में आरोपी सम्मिलित रहा है। आरोपी जितेन्द्र बीसे गिरफ्तारी के भय से अपनी पहचान छिपाकर एवं हुलिया बदलकर रहता था। प्रकरण के आरोपी फूलचंद बीसे, युवराज मालाकार पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं, 2 फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा चिटफंड प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण के फरार संचालकों की गिरफ्तारी तथा संपत्ति के चिन्हांकन के निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी के मार्गदर्षन में चिटफंड कंपनी के फरार संचालकों की पता-तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम को इंदौर (मध्य प्रदेश) भेजा गया था, जिसमें विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड के फरार संचालक जितेन्द्र बीसे निवासी इन्दौर (म.प्र.) को काफी पतासाजी उपरांत घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया, उक्त फरार आरोपी अपनी पहचान छिपाकर एवं दाढ़ी को बढ़ाकर रहता था।
आवेदिका निर्मला बाई निवासी गढ़ाटोली जशपुर द्वारा प्रेषित शिकायत के संबंध में जांच हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर को सौंपा गया था। जांच में पाया गया कि 18.12.2021 को प्रार्थिया से आरोपीगण विनायक होम्स प्राईवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के संचालक 1-जितेन्द्र विसे निवासी अम्बेडकर नगर इन्दौर (म.प्र.), फूलचंद बीशे निवासी अम्बेडकर नगर इन्दौर (म.प्र.), योगेन्द्र बीशे निवासी अम्बेडकर नगर इन्दौर (म.प्र.), कालू सिंह वर्मा निवासी सारंगपुर पचैर एवं युवराज मालाकार निवासी देवास नाका इन्दौर (म.प्र.) द्वारा मिलकर एजेंटो के माध्यम से विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में रकम निवेष करने पर जमा रकम तीन गुना हो जाएगा तथा प्रत्येक वर्ष अलग से कमीशन रू. 25 हजार रू. मिलेगा बोलकर बहला-फुसलाकर आवेदिका से रू. 1,20,000 /- लेकर उसे चेकनुमा कागज दिये तथा आवेदिका के पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला से भी रू. 20,000 लिये हैं, एवं क्षेत्र के अन्य निवेशकों से भी लाखों रू. की ठगी की गई है। शिकायत सही पाये जाने पर जांच पश्चात् आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 420, 120 (बी) भा.द.वि. एवं छ.ग. निक्षेपकों का हित संरक्षण अधिनियम् की धारा 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जितेन्द्र बीसे अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर जशपुर थाना क्षेत्र के कुल 785 निवेशकों से रू. 1,59,85,534 /-(एक करोड़ उनसठ लाख, पचासी हजार पॉंच सौ चौतीस) रू. ठगी करना पाया गया।
इसी प्रकार आवेदक प्रेमचंद सिंह निवासी बिहाबाल थाना कांसाबेल ने 15.04.2017 को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जितेन्द्र बीसे ने अपने एजेंटों के माध्यम से विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में रकम निवेश करने पर जमा रकम तीन गुना हो जायेगा तथा प्रत्येक वर्ष अलग से कमीशन रू. 25 हजार रू. मिलेगा बोलकर बहला-फुसलाकर क्षेत्र के अन्य 6 कुल 7 निवेशकों से रू. 66,000 (छियासठ हजार रू.) निवेश कराया गया था। जिस पर आरोपी जितेन्द्र बीसे के विरूद्ध थाना फरसाबहार में धारा 420, 34 भा.द.वि. एवं छ.ग. निक्षेपकों का हित संरक्षण अधिनियम् की धारा 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपी जितेन्द्र बीसे के इन्दौर में दाढ़ी बढ़ाकर एवं भेष बदलकर रहने की सूचना मिलने पर जिला जशपुर से टीम बनाकर इन्दौर भेजा गया। टीम द्वारा कई दिनों तक पतासाजी कर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को अपने साथियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया।
आरोपी जितेन्द्र बीसे इन्दौर (मध्य प्रदेश) को 5 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के मुख्य आरोपी (1) फूलचंद बिशे इन्दौर (मध्य प्रदेश) हाल मुकाम उज्जैन (म.प्र.) को 27.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का एक आरोपी युवराज मालाकार इन्दौर (म.प्र.) को पूर्व में जिला जेल बलौदाबाजार से प्रोडक्शन वारंट में प्राप्त कर जशपुर लाकर 10.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है, 2 फरार आरोपियों की संपत्ति का चिन्हांकन कर विस्तृत विवरण एकत्रित किया जा रहा है, तत्पश्चात संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।