विधि ने पूरे विधि विधान से पाया पहला स्थान . बारहवीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहीं …

Inn24 desk..छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये। जिसमें बारहवीं की परीक्षा में रायगढ़ जिले के पुसौर की बेटी विधि भोसले ने टॉप कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।

 

भविष्य में कृषि वैज्ञानिक बनने की इच्छा रखने वाली विधि 491 अंक के साथ 12 वी बोर्ड परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। बचपन से ही पढ़ाई में होनहार विधि के पिता वासुदेव भोसले होटल व्यवसाय से जुड़े है मां चंद्रकांती भोसले ग्रहणी है। आज परीक्षा परिणाम जारी होते ही विधि के परिजन पड़ोसी व मित्रजनो सहित स्कूल प्रिंसिपल व टीचर विधि के घर पहुंचे और मिठाई खिलाकर उसे शुभकामनाएं दीं।

माता पिता व पूरा परिवार विधि की इस उपलब्धि पर उसे दुआएं दे रहा है। छत्तीसगढ़ में 3,23,625 ने 12 वीं की परीक्षा दी थी जिसमे से अभिनव विद्या मंदिर की छात्रा ने सर्वाधिक नम्बर हासिल किया है।जो प्रदेश व जिले के साथ ही साथ स्कूल के लिए भी बेहद गर्व का विषय है। इसलिए अभिनव विद्या मंदिर में आज दीवाली जैसा माहौल रहा। प्रिंसिपल और शिक्षकों ने विधि को शुभकामनाएं दी।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मेडल पहनाकर विधि को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और उसे बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सफलता संसाधन की मोहताज नही होती इस बार को सार्थक करते हुए पुसौर ब्लॉक में रहनेवाली विधि ने बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के सेल्फ स्टडी कर आज जिस मुकाम को हासिल किया है वो काबिले तारीफ है। विधि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अपने भाई बहनों और अपने शिक्षकों को दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *