Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG News : पुलिस ने मवेशियों से भरे वाहन को नाकेबंदी कर पकड़ा, 1 अंतरराज्यीय समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

Raipur : राजधानी पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बड़ी संख्या में अवैध रूप से मवेशी परिवहन किये जा रहे वाहन को नाकेबंदी कर पुलिस ने पकड़ा है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक अंतरराज्यीय आरोपी भी शामिल है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 11 मवेशी और एक अशोक लीलैंड वाहन (CG 04 NP 9077) जब्त किया गया है. यह मामला माना थाना क्षेत्र का है.

एसईसीएल कर्मी के पुत्र की रायपुर में सड़क हादसे में मौत

आरोपियों के खिलाफ माना थाना में धारा 11(1) घ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

विकास कुमार वर्मा (26) – निवासी कबीर आश्रम, सिमगा, बलौदाबाजार
संतोष यादव (47) – निवासी यादव मोहल्ला, बागबाहरा, महासमुंद
शेष नारायण यादव (32) – निवासी लालपुर, बागबाहरा, महासमुंद
ख़ोरबहारा यादव (39) – निवासी तारबोर्ड, नवापाड़ा, ओडिशा

Related Articles

Back to top button