Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव में हार से बौखलाई मां, सौतेली बेटी-बेटा और बहु को घर से निकाला

Jashpur News: पंचायत चुनाव में हार के बाद कई लोग निराश हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.

Korba Crime News : पेट्रोल डालकर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, बुरी तरह झुलसी; पुलिस जांच में जुटी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत दुर्गापारा में एक सौतेली मां और बेटी चुनाव में दोनों प्रत्याशियों की हार हो गई. अब सौतेली मां ने हराने का आरोप लगाकर बेटी- बेटा और बहू को घर से बाहर निकाल दिया है.

पीड़ित पक्ष ने लगाई गुहार 

पीड़ित पक्ष ने बगीचा थाना में शिकायत कर न्याय का गुहार लगा रहे है. पीड़ित सौतेली पुत्री चंद्रमणि भगत का आरोप है कि उनकी मां ने चुनाव में हार होने के कारण घर से बाहर निकाल दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत दुर्गापारा में कुल 5 सरपंच पद का प्रत्याशी थी. चंद्रमणि की सौतेली मां फूलकुमारी भगत भी सरपंच पद की चुनाव में खड़ी थी. बीते 17 फरवरी को हुई मतदान के बाद दोनों की हार हो गई.

CG Naxal News : चुनाव से पहले नक्सलियों का खूनी खेल, मुखबीरी के नाम पर शिक्षादूत सहित दो को उतारा मौत के घाट

CG Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव में हार से बौखलाई मां, सौतेली बेटी-बेटा और बहु को घर से निकाला

इनसे मिली थी हार 

इस चुनाव के मतगणना में सौतेली मां फूलकुमारी भगत को 226 मत मिला, वहीं सौतेली बेटी चंद्रमणि भगत 252 मत मिला, वहीं तीसरी प्रत्याशी मंगली बाई पैंकरा को सबसे अधिक 257 मत मिलने से विजयी हो गईं. अब हार से बौखलाई सौतेली मां ने पंचायत चुनाव में अपने सौतेली बेटी और बेटे -बहु पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए उसे घर से निकाल दिया है. उनका घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया है. पीड़ित चंद्रमणि भगत ने रोते विलखते बगीचा थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी है. साथ ही पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button