Chhattisgarh

पत्रकारिता और उससे जुड़े चुनौतियों पर परिचर्चा,प्रसिद्ध पत्रकार पी साईनाथ ने दिए उद्बोधन में कहा पत्रकारिता बना अब मीडिया और मनोरंजन

स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर के नाम पर फेलोशिप अवार्ड की घोषणा

 

जगदलपुर । वर्तमान दौर में पत्रकारिता और पत्रकारों की चुनौतियां विषय पर एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन बस्तर जिला पत्रकार संघ द्वारा बस्तर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स सभागार में किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता देश के प्रसिद्ध पत्रकार पी साईनाथ ने पत्रकारों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारिता और पत्रकार पूरी तरह मीडिया संस्थान और कॉर्पोरेट घरानों के मध्य केन्द्रित हो कर रह गया है ।
पी साईनाथ देश के उन चुनिंदा पत्रकारों मे एक है। जिन्हें प्रसिद्ध मैग्सेसे सहित बी.डी. गोयनका पुरस्कार सहित अनेकों पुरुस्कार प्राप्त हुए है । उनकी लेखनी देश के ज्वलंत समस्याओं पर ही केंद्रित होती है । चैंबर सभागार में अपने उद्बोधन में कहा कि बस्तर में ग्रामीण पत्रकारिता और पत्रकारों की चुनौतियां बहुत कठिन है। इन्हीं सब विषयों को लेकर हमने फेलोशिप पुरस्कार की घोषणा की है । जिससे यहां के पत्रकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके ।
उन्होंने कहा, विगत माह युवा होनहार पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई , जो बेहद शर्मनाक और मन व्यथित करने वाला रहा । उनके इस स्मृति में हमने मुकेश चंद्राकर फैलोशिप पुरस्कार की घोषणा की है। जिसमें बस्तर के पत्रकार बस्तर के जवलंत मुद्दों अथवा समसामयिक विषय ,कृषि, आदिवासी संस्कृति सभ्यता, दलित वर्ग अथवा बस्तर की खनिज संपदा दोहन पर विशेष लेख के आधार पर इस पुरस्कार के लिए नामांकित किए जाएंगे ।
स्थानीय पत्रकार संघ के अनुमोदन पर पुरुस्कार के लिए पात्र होंगे। पुरस्कार की राशि ₹50000 निर्धारित की गई है ।

(पी साईनाथ का परिचय )

समाचार पत्र की श्रेणी में पी साईनाथ ने न्यायाधीश पुरस्कार और 2005 में “हैरी छपीं मीडिया अवार्ड्स” प्राप्त किया।. यह पुरस्कार व विदर्भ और अन्य क्षेत्रों में चल रहे कृषि संकट पर “द हिन्दू ” में लिखे गये अपने लेखों के लिये था। हैरी छपीं मीडिया अवार्ड्स प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के काम को सम्मान करता है जो भूख और गरीबी की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करें। इनमें आर्थिक ऊंच-नीच, बेरोजगारी, आवास हीनता, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय नीतियां और उनका सुधार, समुदाय अधिकार प्रधान, विकास और खाद्य पैदावार भी सम्मिलित है।
2009 में “इंडियन एक्सप्रेस” द्वारा रामनाथ गोयनका ‘जर्नलिज्म ऑफ़ थे इयर’ अवार्ड प्राप्त किया।
“मास्को यूनिवर्सिटी” में एक अतिथि अध्यापक रहे। “आयोवा विश्वविद्यालय” में एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रोफेशनल भी रह चुके है। । भारतीय जिन्होंने अपनी पत्रकारिता को सामाजिक समस्याओं, ग्रामीण हालातों, गरीबी, किसान समस्या और भारत पर वैश्वीकरण के घातक प्रभावों पर केंद्रित किया है। वे स्वयं को ग्रामीण संवाददाता या केवल संवाददाता कहते हैं। अंग्रेजी अखबार द हिंदू और द वेवसाइट इंडिया के संपादक है। अमर्त्य सेन ने उन्हें अकाल और भूखमरी के विश्व के महानतम विशेषज्ञों में से एक माना है।
आज के परिचर्चा में जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बस्तर में पत्रकार और पत्रकारिता के समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया,और कहा कि बस्तर में पत्रकारिता खासकर ग्रामीण पत्रिका काफी चुनौतीपूर्ण है।

 

वहीं पूर्व अध्यक्ष सुरेश रावल ने पत्रकारों के विषय में कहा कि बस्तर में चुनौती पूर्ण पत्रकारिता के माहौल मे तीन तरह के पत्रकार और पत्रकारिता पर प्रकाश डाला । और कहा ग्रामीण पत्रकारिता शहरी पत्रकारिता और महानगर की पत्रकारिता में सभी भी में अपनी-अपनी दुश्वारियां हैं ।
वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र दुबे ने बस्तर में अकूत संपदा के दोहन और उससे से सरकार को करोड़ों आमदनी के पश्चात भी बस्तर की दिशा और दशा पर अपने विचार व्यक्त किये ।
वरिष्ठ पत्रकार रवि दुबे ने पत्रकारों की पत्रकारिता के राइट और लेफ्ट पर प्रकाश डाला ।

 

आज के इस परिचर्चा कार्यक्रम में मंचस्थ जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता पूर्व अध्यक्ष सुरेश रावल वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी ,रवि दुबे एवं बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुब्बा राव ने किया एवं धर्मेन्द्र महापात्र ने अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
Most Famous Places To Visit In Winter In India: भारत में सर्दियों के समय घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह स्वस्थ व चमकदार त्वचा पाने के लिए रासायनिक प्रोडक्ट को कहे न और प्राकृतिक चीजों को कहे हां क्या आप भी अपने बढ़ते पेट से परेशान है , और इसे कम करना चाहते है ? Winter Health Tips: Keep You Healthy Tips, सर्दियों में तबियत खराब होने से बचने के लिए देखे यह टिप्स Exit Poll: किसकी होगी जित जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल Iphone 13 बम्पर डिस्काउंट के साथ मात्र इतनी सी कीमत में घर ले जाये घर