CG News : सरपंच पति पर हमला, हत्या की धमकी दे रहे चुनाव हारने वाले लोग

Raipur : सरपंच चुनाव हारने के बाद कुछ लोगों ने जीतने वाले सरपंच की पति की पिटाई कर दी। पूरा मामला रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र है। दरअसल, ग्राम भटीया में पंचायत चुनाव में भरत राय की पत्नी नेमा राय सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ी और जीत गई। उसी बात को लेकर सोमवार की रात 9.45 बजे विपक्षी सरपंच प्रत्याशी के लोगों ने मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए भरत राय से मारपीट करने लगे। वहीं, इस मामले में सरपंच के पति भरत और उसके भाई को चोट आई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
जीतने वाले सरपंच के पति भरत राय ने अपनी शिकायत में बताया कि चुनाव में हार से बौखलाए अरुण जागडे, सागर जागडे रंग लाल, मदन जागडे व अन्य लोगों ने पहले गालीगलौज करते रहे और जान से मारने की धमकी दी।
CG Crime News : पत्नी ने खुद उजाड़ लिया अपना सुहाग, बेटे ने खुद ही किया अपनी मां को पुलिस के हवाले
CG News : सरपंच पति पर हमला, हत्या की धमकी दे रहे चुनाव हारने वाले लोग
इस बीच मदन जागडे ने भरत को पकड़ लिया और उसके बाकी साथी मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान सरपंच के पति भरत को चोट आई है। वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे उसके छोटे भाई मुकेश राय को भी घूंसों से मारा पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।