Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG Crime News : DJ में डांस कर रहे बरातियों पर चाकू से हमला, ग्रुप में थे बदमाश

जांजगीर-चाम्पा : जिले में एक बार फिर चाकूबाजी हुई है, जिससे पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं। चाम्पा में बस स्टैंड के आगे रामबांधा तालाब के किनारे बारात में शामिल होने गोमदा गांव से आए 2 युवकों साहिल पटेल और रामधन पटेल पर चाकू से हमला किया गया है। घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से दोनों घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है, जिसमें 1 युवक रामधन पटेल की हालत गंभीर है।

CG News : चुनाव ड्यूटी में शराबखोरी, 3 निर्वाचन कर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित

घायल एक युवक ने बताया कि हमला करने वाले बदमाशों की संख्या 15 से ज्यादा थी और 5-6 ने चाकू पकड़ रखा था। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। हमला करने वाले बदमाश, चाम्पा के बताए जा रहे हैं।

CG Crime News : DJ में डांस कर रहे बरातियों पर चाकू से हमला, ग्रुप में थे बदमाश

दरअसल, बम्हनीडीह क्षेत्र के गोमदा गांव से चाम्पा बारात आए थे ,यहां डीजे में नाच रहे थे, तभी बदमाशों ने किसी से मारपीट करने की बात कहते हुए युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इधर, घायल युवकों के बयान से आरोपियों की पहचान होगी और स्पष्ट संख्या आएगी। फिलहाल, 15 से ज्यादा युवकों द्वारा चाकू मारने की बात घायल एक युवक ने कही है।

Related Articles

Back to top button