Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG Crime News : साढ़े 5 लाख रूपए की ठगी, कंपनी के 3 कर्मचारियों पर FIR

रायगढ़ : रायगढ़ में ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें शूरा रिटेल अमेजाॅन पार्सल ऑफिस के तीन लोगों ने मिलकर साढ़े 5 लाख रूपए की ठगी की है। घटना की जानकारी लगने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

‘अलौकिक, अद्भुत…’ सनातनी रंग में रंगी ‘अनुपमा’, पति और बेटे संग संगम में लगाई डुबकी

मिली जानकारी के मुताबिक चांदमारी में रहने वाला आकाश गुप्ता 27 साल शूरा रिटेल अमेजाॅन ऑफिस में पिछले 1 साल से मैनेजरा के पद पर काम कर रहा है। उसने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके अंडर में करीब 30 लड़के हैं, जो डिलवरी ब्वाॅय का काम करते हैं। हर रोज शाम को पार्सल का रूपए लाकर ऑफिस में उसके पास जमा करते हैं। जिसे अगले दिन आकाश को उन रूपए को बैंक में जमा करना होता है।

CG Crime News : साढ़े 5 लाख रूपए की ठगी, कंपनी के 3 कर्मचारियों पर FIR

27 अक्टूबर 2024 को डिलवरी ब्वाॅय पार्सल का 5 लाख 50 हजार रूपए उसके पास जमा किए। तभी उसका सिनियर एरिया मैनेजर शिवेन्द्र सिंह ने उसे कहा कि अगले दिन आकाश को दूसरा काम करना है। उन रूपए को शूरा रिटेल ऑफिस के एरिया मैनेजर किशन तिवारी को दे दे, उन रूपए को किशन व निमेश रजक बैंक में जमा कर देंगे। ऐसे में आकाश ने 5 लाख 50 हजार रूपए को बैंक में जमा करने के लिए किशन व निमेश को दे दिया। 28 अक्टूबर को आकाश ऑफिस के किशन व निमेश से बैंक रसीद मांगा, तब उन्होंने रूपए जमा कर देने की बात कही। ऐसे में आकाश ने इसकी जानाकरी सिनियर मैनेजर शिवेन्द्र को दे दिया, लेकिन 14 फरवरी 2025 को शूरा रिटेल के मालिक मोहित माथुर द्वारा आकाश को मोबाईल पर बताया गया कि 5 लाख 50 हजार रूपए जमा नहीं हुए हैं।

Related Articles

Back to top button