Uncategorized

निकाय चुनाव के परिणाम पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की प्रेस वार्ता कहा ईवीएम पर सवाल कल भी थे ? आज भी है ,आगे भी रहेंगे!

जगदलपुर । निकाय चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेसवार्ता किया । उन्होंने कहा जनता का निर्णय सर माथे पर ,जनता ने जो जनादेश दिया है  उसका हम सम्मान करते हैं ।उन्होंने कहा कि परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा । परंतु जनता ने जो निर्णय दिया है शिरोधार्य ।

हम जनता के बीच पुनः विश्वास अर्जित करेंगे । पूरी ईमानदारी के साथ निष्ठा के साथ कार्य करेंगे ।जनता जनार्दन ने जो जनादेश दिया है ।उसका हम सम्मान करते है। आशा करते हैं नगर सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में काम करेगी ।
साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि सरकार पहले बैलेट पेपर पर चुनाव के लिए तैयार थी ।और उन्होंने बाद में इसे ईवीएम में करने का फैसला किया ।जो न्याय संगत नहीं रहा है । कई जगह शिकायतें आई ईवीएम मशीनों के खराब होने की ।साथ इससे मतदाताओं के साथ प्रत्याशियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । एक ही मशीन में महापौर और पार्षदों का चुनाव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ।उन्होंने कहा कि खैर दोषारोपण का यह समय नही है। जो चुन के आएं है सभी को शुभकामनाएं ।साथ ही पत्रकारों के कुछ सवालों पर कहा कि पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी जो दायित्व देगी ,उसे सहर्ष स्वीकार कर करेंगे ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पश्चात लगभग साढ़े तीन वर्ष के बाद विधानसभा चुनाव होंगे । जिसको लेकर हम अभी से ही संगठन में बूथ स्तर तक समीक्षा कर मजबूत करेंगे । साथ ही जनता के बीच जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेंगे, और फिर से जनता का विश्वास प्राप्त करेंगे । हार जीत तो सिक्के के दो पहलू है ।उन्होंने आखिर कार EVM पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि EVM पर कल भी सवाल थे आज भी सवाल है और आगे भी सवाल ही रहेंगे । इस पर बुद्धिजीवी राजनेता  वकील जज सभी ने शंका जाहिर की है। वहीं इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कांग्रेस जब जीतती है तब ईवीएम अच्छा हारती है तो Evm खराब , इन्होंनें कभी भी संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नही किया । इससे पूर्व भूपेश बघेल की सरकार बनी थी ,तब भी इसी EVM से ही चुनाव हुए थे ।

 

श्री देव ने कहा जनादेश का सम्मान करें , झूठ की राजनीति से परे उठें, जनता ने आपको विपक्ष मे बैठने का जनादेश दिया है, उसका पालन करें, अर्नगल बयानबाजी से बाज़ आए ।

Related Articles

Back to top button