Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG – महिला प्रत्याशी ने चुनाव में हार मिलने के बाद भी निकाली रैली, जनता का आभार जताया

धमतरी : लोकसभा से पंचायत चुनाव में हार का सामना करने वाले मायूस हो जाता है। प्रतिद्वंद्वी पर कई आरोप मड़ते है, लेकिन इन सबसे हटकर नगर निगम धमतरी में 11 फरवरी को हुए मतदान की मतगणना 15 फरवरी को हुई, तो यहां सबको चौंकाने वाली तस्वीरे आई है।

Chhattisgarh : विजय जुलूस के दौरान बवाल… भाजपा नेता के घर पर पथराव से मचा हड़कंप

धमतरी शहर के पीजी कालेज में शनिवार की सुबह मतगणना हुई। यहां नगर निगम के महापौर के एक पद व 40 पार्षदों के लिए हुए मतदान के मतों की गिनती के बाद दोपहर को रिजल्ट आया। इसमें शहर के वार्ड क्रमांक 27 पोस्ट आफिस से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल हार गई, लेकिन उन्हें पहली बार लड़ी इस चुनाव में 421 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी चंद्रभागा पटेल को अधिक वोट मिले और वे जीत गई।

CG – महिला प्रत्याशी ने चुनाव में हार मिलने के बाद भी निकाली रैली, जनता का आभार जताया

मतदाताओं के इस जनादेश को पराजित हुई कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल स्वीकार कर दोपहर में मतदाताओं के लिए बाजे गाजे के साथ रैली निकाली। मनीषा व उनके साथी युवती, वार्डवासियों ने जमकर डांस कर मतदाताओं का आभार माना। पहली बार इस तरह के आभार रैली देखकर सब आश्चर्य हो गए।

Related Articles

Back to top button