ग्राम पंचायत डोंड़की में श्रीमती पूजा -राजेन्द्र धीरहे का धुआंधार जनसम्पर्क….
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती : जनपद पंचायत क्षेत्र सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंड़की में भी पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के बीच घमासान मचा हुआ है। सरपंच पद सहित सभी पंच पद के प्रत्याशी अपनी -अपनी जीत सुनिश्चित करने मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। इस तारतम्य में सरपंच पद के प्रत्याशी श्रीमती पूजा- राजेन्द्र धीरहे भी सघन जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। गुरुवार 13 फरवरी को श्रीमती पूजा – राजेन्द्र धीरहे ने घरों-घर धुआंधार जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ महिला- पुरूषों का हुजूम देखा गया। सरपंच प्रत्याशी श्रीमती पूजा -राजेन्द्र धीरहे ने कहा कि जनता जनार्दन का बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। अगर डोंड़की पंचायत की जनता मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुनती है तो मैं सरपंच नहीं बल्कि एक जन सेवक के रूप में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सहित ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए तत्पर रहूंगी। विदित हो कि सक्ती विकासखंड अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आगामी 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।