CG News : यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर गांव में घूम रहा था और लोगों पर रौब झाड़ रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस की वर्दी, जूते, टोपी आदि जब्त किया है.
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने लोकसभा में पेश किया नया Income Tax Bill 2025
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान लखनऊ निवासी 29 रौशन गौतम के रूप में हुई है. सोनाखान पुलिस के पास शिकायत आई कि ग्राम महकम में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने दिखा, जिसके कंधे पर दो स्टार और यूपी पुलिस का बैच लगा था. आरोपी यूपी पुलिस विभाग में नौकरी लगाने, कोई काम हो तो मुझे कहना इस प्रकार की बातें कह रहा था.
CG News : यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को महकम ग्राम में घूमते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से यूपी पुलिस की वर्दी, जूता, बेल्ट टोपी आदि जब्त किया गया. मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 108/2025 धारा 204 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.