बरमपुर मोड पर डामरीकरण कार्य हुआ शुरू, हल्के वाहन कर सकेंगे आवाजाही
सतपाल सिंह


बरमपुर मोड पर डामरीकरण कार्य हुआ शुरू, हल्के वाहन कर सकेंगे आवाजाही..
कोरबा – प्रशासन के निर्देश पर पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा कोरबा कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत बरमपुर मोड पर डामरीकरण का कार्य आज गुरुवार की सुबह शुरू कर दिया गया। फोर लेन निर्माण के दौरान छूटे हुए पेंच का अस्थाई मरम्मत कर लोगों को आवाजाही में सुविधा प्रदान करने जिला प्रशासन द्वारा पी डब्ल्यू डी विभाग को निर्देशित किया गया,जिसके बाद आज कार्य शुरू भी कर दिया गया है। नहर पुल के पास सड़क सकरी होने की वजह से फिलहाल दिनभर इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी,हल्के वाहन जैसे कि बाइक और चारपहिया वाहन एक ओर से वाहन गुजर सकेंगे। बरमपुर मोड में डामरीकरण मरम्मत कार्य शुरू होनेंस लोगों में राहत वाली मुस्कान है,उनका कहना है कि कुचेना मोड से इमली छापर चौक तक जर्जर सड़क की भी इसी तरह की सुविधा कर दी जाती तो बड़ी राहत मिल जाती।