अमित दिवान के प्रयासो से उषा देवांगन को 17 लाख 86 हजार रूपए का मुख्य मंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता राशी स्वीकृत हुआ
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

ग्राम पंचायत जावलपुर कि निवासी श्रीमति उषा देवांगन पति दिल चंद जी देवांगन विगत कई महीनो से हृदय रोग से पीड़ित थी वह मेकाहारा रायपुर मे इलाज करा रही थी परंतु डाक्टर ने उनको पाइप सिस्टम से आपरेशन करने का सुझाव दिया परंतु आपरेशन कि लागत राशी 17 लाख 86 हजार रुपए बताया गया परंतु घर कि स्थिति कमजोर होने के कारण आपरेशन कराने मे असक्षम थे इस बीच उषा देवांगन के पति दिलचंद देवांगन जी ने अमित दिवान को सम्पर्क कर के अपना समस्या व्यक्त किया फिर अमित दिवान जी ने अपने स्तर मे शासन से सम्पर्क कर के उषा देवांगन जी के आपरेशन हेतु मुख्य मंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता राशी का मांग किया और माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने सहायता राशी स्वीकृत किया स्वास्थ्य लाभ होने के बाद हितग्राही उषा देवांगन जी ने प्रदेश के सरकार माननीय श्री विष्णु देव साय जी और साथ हि साथ बेटा अमित दिवान का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया