बिलासपुर में जहरीली शराब का कहर जारी, मरने वालों की संख्या हुई 9, इतने लोगों की हालत अभी भी गंभीर

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के लोफंडी गांव में जहरीली महुआ शराब कहर बनकर सामने आई है. इसे पीने से अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोगों को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर के रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी मौत का कारण कार्डियोअरेस्ट, यानी हार्ट अटैक के कारण हुआ है. फिलहाल, चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इनमें से एक रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है.
कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से अस्पताल में भर्ती 9वें व्यक्ति की भी मौत हो गई है. मृतक पवन कश्यप को एक दिन पहले सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर ने बताया कि पवन की मौत कार्डियोअरेस्ट, यानी हार्ट अटैक के कारण हुई थी. हालांकि, मौत की असल वजह का खुलासा बिसरा रिपोर्ट आ जाने के बाद होगा.
बिलासपुर के कई इलाकों में आसानी से शराब उपलब्ध होने की वजह से यह स्थिति बनी है. परिजनों ने जिला प्रशासन और पुलिस की जांच को लेकर असंतोष जताया है. मृतक के रिश्तेदारों ने मुआवजे की मांग की है.