ChhattisgarhKorbaछत्तीसगढ

इमली छापर वार्ड की समस्याओं की सिलाई करने चुनावी मैदान में उतरी – ग्रेस मार्गेट टोप्पो

सतपाल सिंह

इमली छापर वार्ड की समस्याओं की सिलाई करने चुनावी मैदान में उतरी – ग्रेस मार्गेट टोप्पो

कोरबा जिले के नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 64 इमली छापर वार्ड से चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी ग्रेस माग्रेट टोप्पो प्रमुख पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। प्रत्याशी का चुनावी चिन्ह सिलाई मशीन है। उनका कहना है कि क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से निराकरण करने उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है। सेवा का संकल्प लिए वार्ड के प्रत्येक जनमानस की समस्या का निराकरण ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा भू विस्थापितों के साथ साथ खदान प्रभावित युवाओं को ठेका कंपनियों में रोजगार दिलाना, वार्ड में नए अस्पताल की व्यवस्था कर
स्वास्थ सेवा को विशेष प्राथमिकता देना, सड़क, पानी, बिजली, एवम नालियों की समुचित व्यवस्था करना, वार्ड के विकास के लिए हर संभव प्रयास करना और शासन की योजनाओं को हर घर तक पहुंचना, वर्तमान में इमली छापर चौक से कुचेना मोड तक की अधूरी पड़ी सड़क के निर्माण के लिए प्रयास करना,वार्ड की सभी सड़कों चाहे वह गली हो या मुख्य सड़क स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करना। क्षेत्र के आम नागरिकों के साथ साथ छोटे बड़े सभी व्यवसायियों के साथ उनके मुसीबत में खड़े रहना ये मेरे कार्य रहेंगे।

सर्वसुविधा युक्त आवास

Related Articles

Back to top button