नेहरू नगर से रवि लड़ रहे चुनाव,निर्दलीय दे रहे मुख्य पार्टियों को टक्कर
कोरबा – बांकी मोगरा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक २० नेहरू नगर से निर्दलीय प्रत्याशी रवि कुमार चुनावी मैदान में हैं। प्राइवेट कंपनी में कार्यरत रवि बताते है कि कोयलांचल क्षेत्र होने के बावजूद उनका वार्ड उपेक्षित हैं। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी शिक्षा के लिए यहां स्कूल नहीं हैं। स्वास्थ्य केंद्र के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। यहां युवा रोजगार से वंचित हैं। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। पानी के लिए बोर की कमी, सार्वजनिक मंच इत्यादि की कमी,साफ सफाई का भी अभाव है। ऐसे कई समस्याओं को लेकर रवि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। टीवी के सहारे समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है।