थाना जैजैपुर पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रापुसे) , पुलिस अनु. अधिकारी श्री मनीष कुंवर (रापुसे)द्वारा अवैध शराब परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश के परिपालन में थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा दिनांक 02/02/2024 को मुखबीर सूचना पर गलगला डीह रोड में आरोपी रंजीत खैरवार पिता चेतन खैरवार 34 साल ग्राम खजुरानी थाना जैजैपुर जिला सक्ती छ.ग. द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु कार मारूति 800 क्रमांक सी जी 10 बी एम 9666 में 240 पाव देशी शराब कीमती 21600 रुपए को परिवहन करते पाये जाने से आरोपी के कब्जे से 240 पाव देशी शराब और मारुति 800 कार को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरी गगन बाजपेई , सउनि लखपति प्रधान, आर 276 श्याम साहू, आर 295 गोविन्द पटेल का सराहनीय योगदान रहा