Chhattisgarhछत्तीसगढ

डॉक्टर ऑफ साइंस अवॉर्ड से सम्मानित हुए डॉ विजय, सेंट्रल मेडिकल इंस्टिट्यूट दिल्ली से भेजी गई ZZ मेडल सर्टिफिकेट अवॉर्ड

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती : बाराद्वार सिविल डिस्पेंसरी में पदस्थ डॉ विजय लहरे डॉक्टर आफ साईंस अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं। उन्हें यह सम्मान सेंट्रल मेडिकल इंस्टीट्यूट दिल्ली ने प्रदान किया है। विदित हो कि डॉक्टर विजय कुमार लहरे विगत पंद्रह वर्षों से ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर कार्यरत है। पूर्व में पीएचसी आरा लोदम जिला जशपुर के पांच साल स्वाथ्यय सेवा दिए ,उसके बाद अभी वर्तमान में सिविल डिस्पेंसरी बाराद्वार हॉस्पिटल में स्वाथ्यय चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं। गौरतलब हो कि डॉक्टर लहरे चिकित्सा सेवा के साथ साथ एक समाज सेवी व कवि भी हैं। उनकी रचनाएं साहित्य कवि काव्य संकलन में प्रकाशित हो चुकी हैं । उन्हे पिछले वर्ष हिस्ट्री रिचर्ज इंस्टिट्यूट आर्कोलाजी बालाघाट में डॉक्टरेट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। डा लहरे ने शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों को अर्जित किया है। डॉक्टर विजय लहरे ने बताया कि उन्होंने विभिन्न संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से सर्टिफिकेट , डिग्री, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई की है । इनमें बाल गंगाधर तिलक मेडिकल इंस्टिट्यूट जगदलपुर, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर , रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली रायपुर , पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉक्टर सीवी रमन विश्व विद्यालय बिलासपुर, सरगुजा विश्वविद्यालय अंबिकापुर, अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल साइंस नई दिल्ली राष्टीय शिक्षा मुक्त विधालयी संस्थान अंबिकापुर अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद लखनऊ सेंट्रल राज्य वैकल्पिक मेडिसिन इंस्टिट्यूट शामिल हैं डॉक्टर ऑफ साइंस अवॉर्ड सम्मानित होने पर अपनी परिजन पूज्यनीय पिताजी माताजी रति राम लहरे श्रीमति भोजमति जी की आशीर्वाद से श्रेय मिला है। श्री मति कावेरी हिमांशु स्वर्णिमा खुशी जाहिर किए हैं।

Back to top button