Chhattisgarhछत्तीसगढ

बहेराडीह पंचायत से युवा शिवाकुमार हरवंश ने सरपंच पद के लिए नामांकन भरा

जैजैपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांवों में भी चुनावी माहौल गरमाने लगा है। चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा नामांकन भरने का दौर जारी है।? इस क्रम में शनिवार 1 फरवरी को जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गतआने वाले ग्राम पंचायत बहेराडीह से सरपंच पद हेतु ग्राम के युवा शिवाकुमार हरवंश ने अपने समर्थकों की मौजूदगी में ओड़ेकेरा स्थित नाम निर्देशन केन्द्र में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में युवा शिवाकुमार हरवंश ने कहा मैं अपने गांव के बड़े-बुजुर्गो से आशीर्वाद लेकर समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि बहेराडीह की जनता मुझ पर विश्वास जताते हुए सेवा का अवसर प्रदान करेगी। युवा शिवाकुमार हरवंश ने आगे कहा अगर बहेराडीह की जनता मुझे अपना सेवक चुनती है तो मैं गांव के समग्र विकास के लिए तत्पर रहूंगा।

Back to top button