Chhattisgarhछत्तीसगढ

Janjgir Champa : रेलवे स्टेशन में महिला मालगाड़ी की चपेट में आई, हालत गंभीर

Janjgir Champa : जिले के नैला रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शनिवार रात हुए हादसे में उनका दायां पैर कट गया और चेहरे पर हल्की चोटें आईं है।

जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी मालगाड़ी के बीच से महिला दूसरे प्लेटफॉर्म की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अचानक मालगाड़ी चल पड़ी और महिला का दायां पैर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया।

Janjgir Champa : रेलवे स्टेशन में महिला मालगाड़ी की चपेट में आई, हालत गंभीर

हादसे के बाद महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल महिला सारखो की रहने वाली है और नैला रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती है। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button