9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया गया

जांजगीर चांपा -जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार जाँजगीर में स्थित भीमा तालाब में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर से समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित होकर योग करने के नियम व सावधानी तथा लाभ से अवगत हुए। प्राचीन काल से ही योग भारतवर्ष का अभिन्न हिस्सा रहा है। योग शरीर को निरोगी व सक्रिय रखने का सबसे अच्छा माध्यम है। नियमित रूप से योग करने वाला व्यक्ति आंतरिक व शारीरिक दोनों ही रूप से ऊर्जावान रहता है। योग का महत्व आज पूरे विश्व के लोगों ने समझ लिया है। इसलिए विश्व योग दिवस पर सभी देशों में योग दिवस का आयोजन किया जाता है और बड़ी संख्या में लोग योग शिविरों में भाग लेते है। योग शिक्षिका श्रीमती सीमा पांडे द्वारा गूगल मिट के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राएँ सभी को प्राणायाम – अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम और उद्गीत प्राणायाम एवं आसान – तड़ासन, वृक्षासन, तिर्यक तड़ासन, त्रिलोकासन और सूर्यनमस्कार इत्यादि विभिन्न प्रकार के प्राणायाम और आसानों को आनलाइन के माध्यम से किया गया। सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योग के अनेक आसन व प्राणायाम को सीखा और उसके महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही बच्चों से योग से जुडे प्रश्न किये जिसके उत्तर बच्चे उत्साहित होकर दिये। ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर में सभी सम्मिलित हुए जिसके प्रभारी शिक्षक श्री सागर विश्वकर्मा रहें एवं विद्यालय के निदेशक श्री आलोक अग्रवाल तथा प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में एवं उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य स्टाॅफ का योगदान सराहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *