8 साल की बच्ची के हाथ में फटा मोबाइल, मौत से परिवार में पसरा मातम
केरल के थिरुविल्वमला में आठ साल की एक बच्ची की कथित तौर पर फोन की बैटरी फटने से मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि थिरुविल्वमला निवासी आदित्यश्री द्वारा इस्तेमाल किया गया. मोबाइल फोन सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे कथित तौर पर फट गया.
आदित्यश्री पास के एक स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. मोबाइल फोन का इस्तेमाल केरल के थिरुविल्वमला निवासी आदित्यश्री द्वारा किया जा रहा था.
तिरुविल्वमला में एक मोबाइल फोन में विस्फोट होने से आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी कि सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे जब आदित्यश्री फोन इस्तेमाल कर रही थीं, तभी अचानक मोबाइल फोन में ब्लास्ट हो गया.
बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन लड़की के चेहरे के पास था. आदित्यश्री आठ साल की थी और तीसरी कक्षा की छात्रा थी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.