कोरबा कंप्यूटर कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, राजेश अग्रवाल रहे मुख्य अतिथि

कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित कोरबा कम्प्यूटर महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय के निर्देशक राजेश अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य तथा शिक्षकों, छात्र-छात्रों एवं पालकों की गरिमामय उपस्थिति में 79 वें स्वतंत्रता दिवस देशभक्तिमय माहौल में मनाया गया।
परंपरानुसार कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए ध्वजारोहण मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल जी ने किया, तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। मुख्य अतिथि एवं सभी शिक्षकों का स्वागत तिलक व बैच लगाकर किया गया। देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं सरस्वती वंदना (डीसीए) के छात्रा पूजा एवं हर्षिता द्वारा की गई एवं अन्य महापुरूषों का पूजन माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ बीसीए की छात्रा सृष्टि द्वारा प्रस्तुत गणेश स्तुति से हुआ। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए केसीसी की छात्रा प्रिया (पीजीडीसीए) एवं खुश्बू (बीसाए प्रथम) द्वारा बहुत ही मनमोहक एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसी क्रम में बीसीए प्रथम की छात्रा रजनी द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाला एकल गायन प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के बीसीए अंतिम के छात्रों तरूण एवं हिमांशु द्वारा आजादी के पहले आजादी प्राप्त करने हेतु किये गये संघर्ष एवं बलिदान तथा अंग्रजों द्वारा भारत पर ईस्ट इण्डिया कम्पनी के निर्माण से लेकर सन् 1947 तक किये गये अत्याचारों एवं समय-समय पर बनाये गये एक्ट के द्वारा भारतीयों पर किये गये शोषणों को विभिन्न चित्रों एवं विडियो द्वारा पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से ओजपूर्ण जानकारी दी गई तथा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस द्वारा आजादी की लड़ाई में दिये गये बलिदानों की जानकारी बहुत की रोचक एवं अभूतपूर्व थी, महाविद्यालय के बीसीए द्वितीय के छात्रों तनमय तथा निखिल द्वारा आजादी के बाद सन् 1947 से लेकर 2025 तक के भारत की अभूतपूर्व तरक्की विभिन्न क्षेत्रों में (अंतरिक्षयान, विज्ञान एवं तकनीकी), मंगलयान प्रक्षेपण, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में विकसित भारत एवं प्रौद्योगिक विकास को पीपीटी प्रजेन्टेशन द्वारा प्रस्तुत किया गया, साथ ही मिथुन एवं हर्षिता (डीसीए) एवं रोशनी (पीजीडीसीए) द्वारा बहुत ही ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम की अगली कड़ी में कुमांदिनी एवं पूजा (बीसीए द्वितीय) के युगल नृत्य तथा तानिया, स्वीटी एवं मेघा के जोश भरे सामुहिक नृत्यों से माहौल में देशभक्ति का जोश भर दिया।
CG News : करैत के जहर से दो महिलाओं की मौत, ‘साइलेंट किलर’ सांप क्यों है इतना खतरनाक?
महाविद्यालय के निर्देशक राजेश अग्रवाल जी ने सभी छात्र छात्राओं तथा उपस्थित सभी शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के 78 साल बाद भारत को महान राष्ट्र बनाने में सभी नागरिकों को अपनी अहम भूमिका निभानी होगी, भारत तभी महान राष्ट्र बन पाएगा जब सभी छात्र-छात्राएँ संस्कार, शिक्षा एवं समर्पण के माध्यम से अपनी-अपनी जवाबदारी का निर्वहन करेंगे आगे उन्होने बताया कि छात्रों को इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निखरकर सामने आती है ऐसे क्रार्यक्रमों में छात्रों को हिस्सा लेते रहना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके एवं स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ की बेटी IPS श्वेता को मिला सीएम सराहनीय सेवा पदक, ‘उत्तराखंड की शेरनी’ के नाम से मशहूर
कार्यक्रम का सफल एवं गरिमामय मंच संचालन महाविद्यालय के बीसीए प्रथम के विद्यार्थियों अंशु एवं नेहा ने किया, कार्यक्रम की विडियोग्रॉफी बीसीए प्रथम के छात्रों पीयूश एवं लोकेश तथा डीसीए की छात्रा पूर्णिमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाद्यिालय के शिक्षकों रीना लहरे, बालीदास महंत, सुरभि कुण्डू, सुरभि राठौर, ईरविन कुमार, उमाकांत कैवर्त, अंचल अग्रवाल, योगिता अग्रवाल एवं महाविद्यालय के छात्रों तरूण, हिमांशु, खिलेश, दिव्या, पम्मी, जीनत, तानिया, तनमय एवं निखिल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।