Chhattisgarh

बस्तर के भाजपा नेताओं ने नवरंगपुर विधानसभा में बहाया पसीना,घर घर किया सघन जनसंपर्क

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)ओडिशा के नबरंगपुर लोक सभा झरिगाव विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अन्तर्गत पूरे झरी गांव विधानसभा क्षेत्र में बाईक रैली का आयोजन किया गया और क्षेत्र के लोगों से भाजपा के लोक सभा प्रत्याशी बलभद्र मांझी झरिगाव विधानसभा प्रत्याशी नरसिंह बतरा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई इस बाइक रैली को लेकर ग्रामीणों श्रेत्र के समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ देवतुल्य कार्यकत्र्ता गण सुबह 11बजे से लगातार शाम 6बजे तक पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर माहौल भाजपा मय कर दिया इस बाइक रैली के कार्यक्रम में ग्रामीण जन में भारी उत्साह का माहौल देखा गया ग्रामीणों ने इस बार मन बना लिया है बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंकना है इस बाइक रैली कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी भाजपा जिला महामंत्री वेदप्रकाश पांडे भाजपा जिला कोषाध्यक्ष एव नानगुर मंडल प्रभारी रजनीश पाणिग्रही जिला भाजपा कार्यलय सह प्रभारी एवं जगदलपुर विधानसभा मिडिया प्रभारी प्रकाश रावल पुरषोत्तम जोशी सहित बड़े मुरडी मंडल अध्यक्ष कमलू मांझी बसंती मांझी एवं बडेमुरडी मंडल के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *