
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24.महिला डेयरडेविल्स की 75 सदस्यी टीम गत 9 मार्च को दिल्ली के इंडिया गेट से निकली थी ..
आज 22 मार्च को 1848 किलोमीटर की बाइक रैली में पांच राज्यों को कवर करते हुए ये महिला कमांडो बस्तर पहुंची है..
जहां बस्तर का द्वार कहे जाने वाले कांकेर में इनका भव्य स्वागत किया गया.. लोगों ने फूलों की बरसात कर इनका स्वागत किया..
प्रतिदिन 300 से 350 किलोमीटर सफर कर रही महिला सशक्तिकरण का संदेश देते यह कमांडो धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर पहुंची ..
आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव पर ये 75 सीआरपीएफ की ये महिला कमांडोज CRPF के 84 स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह के आतिथ्य में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे .
बस्तर के राजूर ग्राम की सारा कश्यप भी इस कमांडो दस्ते में शामिल है..
सारा कश्यप दो वर्ष पूर्व सीआरपीएफ ज्वाइन की थी..