Automobile

71.94kmpl का धांसू माइलेज के साथ मात्र 3,384 आसान किस्तों में आ रही TVS Raider 125cc बाइक धमाकेदार फीचर्स के साथ

71.94kmpl का धांसू माइलेज के साथ मात्र 3,384 आसान किस्तों में आ रही TVS Raider 125cc बाइक धमाकेदार फीचर्स के साथ। TVS के तरफ से आने वाला Raider इंडिया के सबसे फेमस दो पहिया वाहन में से एक है। कंपनी के इस 125CC सेगमेंट वाली बाइक को लोगों के द्वारा खूब पसंद भी किया गया है। ऐसे में यदि आप भी TVS Raider बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, परंतु आपका बजट कम है तो कंपनी के द्वारा इस पर काफी शानदार फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है।




जिसके अंतर्गत आप केवल 3,384 रुपए के आसान मंथली EMI देकर इस बाइक को खरीद सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो चलिए आपको इस बाइक पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की जानकारी विस्तार से प्रदान करते हैं।

मंथ की मात्र 9,780 रूपये की आसान किस्तों में THAR का सिस्टम पे सिस्टम हिलाने आ रही Mahindra XUV300 अनलिमिटेड फीचर्स के साथ जाने माइलेज और कीमत ?

Powerful engine and mileage of TVS Raider

आपको बता दे की टीवीएस राइडर में कंपनी के तरफ से 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर और और ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह बाइक में 7500 Rpm पर 11.38 Ps की पावर और 6000 Rpm पर 11.2 Nm का अधिकतर पेट्रोल पैदा करने में सक्षम है। वही माइलेज की बात करें तो इसमें 71.94 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज मिलती है।

Modern features of TVS Raider

अब बात करें इसके फीचर्स की तो बाइक पावरफुल होने के साथ ही काफी आधुनिक फीचर्स से लैस है। फीचर्स के मामले में इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिप मीटर, फ्यूल इंडिकेटर, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर्स, डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट आदि जैसे बहुत से आधुनिक फीचर्स इस बाइक में दिया गया है।

Finance plan available on TVS Raider

आज के समय में यदि आप टीवीएस राइडर को खरीदने जाते हैं तो इसकी कीमत 1,09,408 रुपए ऑन रोड पर जाती है। यदि आपका बजट कम है तो कंपनी इस पर काफी शानदार फाइनेंस प्लान भी दे रही है। जिसके अंतर्गत आपको बस 11,000 रुपए डाउन पेमेंट करनी होगी, इसके बाद आपको 8% ब्याज दर के हिसाब से बैंक से लोन मिल जाएगा।

TVS Raider EMI plan

ग्राहक चाहे तो 11,000 से भी अधिक डाउन पेमेंट कर सकता है और मंथली EMI भी कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। सबसे कम एमी आपको ₹3,384 हर महीने भरने होंगे। जबकि EMI में भी कस्टमाइज का ऑप्शन मिल जाता है।

Maruti Suzuki Eeco 7-सीटर ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड और बनी देश की नंबर 1 सबसे सस्ती कार फीचर्स और लुक के आगे फेल है Innova और Ertiga भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *